नवाज शरीफ भ्रष्टाचार के मामले में दोषी करार ,पद से भी होंगे बर्खास्त
पनामा पेपर लीक मामले में पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ को सुप्रीम कोर्ट ने दोषी करार दिया है। जस्टिस आसिफ सईद खोसा की अगुआई वाली पांच जजों की बेंच ने यह फैसला सुनाया। बेंच ने शरीफ और उनके बच्चों के खिलाफ मामला दर्ज करने और शरीफ व पाकिस्तान के वित्त मंत्री मोहम्मद इशाक डार को भी पद के लिए अयोग्य ठहराया है। कोर्ट ने नेशनल अकाउंटबिलिटी ब्यूरो को इस मामले का निपटारा 6 हफ्तों के अंदर करने के आदेश दिए हैं। बता दें, तीन बार पाकिस्तान के PM रहे नवाज और उनके परिवार पर करप्शन और मनी लांड्रिंग जैसे आरोप हैं
30 दिन के भीतर सुनाया जाएगा फैसला मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस एजाज अफजल खान ने कहा कि जेआईटी के द्वारा जो दस्तावेज और सबूत सामने आए हैं उसके बाद कैप्टन मोहम्मद सफदर, मरयम, हसन और हुसैन के अलावा प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ रिपोर्ट को छह हफ्ते के भीतर अकाउंटिबिलिटी कोर्ट के पास भेजा जाएगा और इस मामले में अगले 30 दिन के भीतर फैसला सुनाया जाएगा। इसके अलावा एक जज को इस आदेश का पालन कराने के लिए नियुक्त किया गया है।