काँग्रेस नेता तथा पूर्वमंत्री शेर्मा के दोनो किड्नी हुवा फेल
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २९ जुलाई ।
नेपाली काँग्रेस के नेता तथा पूर्वमन्त्री पूर्ण कुमार शेर्मा एक हप्तें से पुल्चोकस्थित निदान अस्पताल में भरर्ती हैं ।
पिछले हप्ते स्वास्थ में समस्या आने कारण नेता शेर्मा को अस्पताल में दाखिला कराया गया था ।
उनके इलाज में शामिल डाँकटरों का ये कहना हैं की फिल्हाल तों उनकी दोनों हि किडनीयाँ काम नहीं कर रही ।
ये जानकारी काँग्रेस के नेता धर्मेन्द्र विक्रम नेम्वाङ ने दी । डाक्टर इलाज मं जुटे हुुए हैं इस बात की जानकारी अस्पताल नें दी हैं ।