नेपाल चीन नीति के प्रति प्रतिबद्ध हैं : सुचना तथा संचारमंत्री बस्नेत
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ३ अगस्त ।
सूचना तथा संचार मंत्री मोहन बहादूर बस्नेत ने कहा की तातोपानी लगायत चीन से जुडे हुए नाकों के संचालन के बिषय पर बिचारबिमर्श जारी हैं ।
नेपाल चीन दौत्य संबन्ध स्थापना के ६२ वें बार्षिकोत्सव के अवसर पर आज काठमाण्डू में आयोजीत कार्यक्रम में मंत्री बस्नेत ने कहा की पिछलें दों सालों से तातोंपानी नाके को बन्द किएजाने से अरबौँ रुपएँ का नुक्सान हुवा हैं ।
मंत्री बस्नेत ने कहा की असंलग्न परराष्ट्र नीती अख्तियार करतें आया नेपाल एक चीन निती के प्रति प्रतिबद्ध हैं । नेपाल के लिए चीन के राजदूत यू होंग ने कहा की नेपाल के विकास और आपसी हित के लिए चीन हमेरा नेपाल को सहयोग करेगा ।