आज भरतपुर महानगरपालिका में मतदान
श्रावण २० | आज भरतपुर महानगरपालिका में पुनः मतदान हो रहा है .प्रथम चरण के निर्वाचन के दौरान मतपत्र सम्बन्धी विवाद होने की वजह से मतदान स्थगित हुआ था .निर्वाचन आयोग ने कुछ दिन पूर्व महानगरपालिका के वार्ड न. १९ में पुनः मतदान करने का निर्णय किया था .सुप्रीम कोर्ट ने भी आयोग के निर्णय को वैध ठहराते पुनः मतदान करने का आदेश दिया था .
मेयर पद के लिए माओवादी केन्द्र -कांग्रेस गठबन्धन की ओर से रेणु दाहाल और एमाले की ओर से देवी ज्ञवाली मैदान में उतरे हैं .महानगर के कुल २९ वार्डों में से २७ वार्डों का नतिजा आ चुका है.