बाबूराम भट्टराई की प्रोस्टेट ग्रंथि की सफल सर्जरी
भक्तपुर ५ अगस्त
पूर्व प्रधान मंत्री डा। बाबूराम भट्टराई की कल प्रोस्टेट ग्रंथि की सफल सर्जरी हुई।
नई शक्ति नेपाल पार्टी के समन्वयक डॉ भट्टराई को कल दोपहर गठ्ठाघर में नागरिक समुदाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ राकेश बर्मा की अध्यक्षता वाली एक टीम ने डॉक्टर भट्टराई की प्रोस्टेट सर्जरी की ।
डॉ बर्मा ने बताया कि, “भट्टराई मेरी देखरेख में दवा ले रहे हैं
हमने उनकी सर्जरी की। उन्हें चार दिनों के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी “