पुलीस इन्काउन्टर में लागूऔषध का कारोबारी खत्री के मौत
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ७ अगस्त ।
आज दोपहर पुलीस इन्काउन्टर में लागूऔषध का कारोबार करनेवालें ४३ बर्षीय प्रवीण खत्री की मौत हुई हैं । लागूऔषध के कारोबार में शामिल खत्री के पास हतियार था और एक सुराकी के जरीए महानगरीय अपराध महाशाखा टेकु से गई टोली ने खत्री के ललीतपुर स्थित घर को घेर लिया था ।
इस बिच अपने घर से भागने के दौरान खत्री ने पूलीस पर गोलीयाँ भी चलाई थी । पुलीस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक खत्री ने खुद के ही पेस्तोल से अपने उपर गोली चलाई थी ।
पुलीस ने भी गोली चलाई थी लेकीन वो गोली खत्री के घुटने के निचें लगा था । पुरी तरह से घायल खत्री को इलाज के लिए पाटन अस्पताल लेजा गया था जिस दौरान उनकी मौत हुई ।