राप्रपा के बाद गच्छदार को भी लगा बडा झट्का सह–अध्यक्ष यादवद्वारा राजिनामा (पत्र सहित)
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ८ अगस्त ।
उपप्रधान एवम संघीय मामला तथा स्थानिय विकास मंत्री विजय गच्छदार नेतृत्व के नेपाल लोकतान्त्रिक फोरम पार्टी का सह–अध्यक्ष रामेश्वर राय यादव ने पार्टी के सह–अध्यक्ष पद के साथ–साथ सभी जिम्मेदारियों से राजीनामा दे चुकें हैं ।
यादव ने मंगलवार दोपहर पार्टी के अध्यक्ष गच्छदार से मुलाकात करके राजीनामा पत्र सौपा हैं । पार्टी अध्यक्ष गच्छदार पार्टीको एकलौटी रुप से चलाने के आरोप लगाते हुए यादव नें राजिनामा दिया हैं । हिमालिनी से बातचित करते हुए यादव नें कहा कि बार–बार पार्टी अध्यक्ष को सचेत कराए थें फिर भी बातों को गहिराइ से नहीं लिया जिसके कारण पार्टी से राजिनामा दिया हुँ ।