सिरहा एम्बुलेन्स अाैर ट्रक के टकराने से पाँच घायल
सिरहा के मिर्चैया नगरपालिका-६ स्थित मटेर्वा चौक में विहीबार सुबह ट्रक अाैर एम्बुलेन्स आपस में टकराने के कारण ५लाेग घायल हाे गए हैं । मिर्चैया से राेगी लेकर अाते हुए स १ च ८०० नम्बर के एम्बुलेन्स अाैर विपरित दिशा से जा रही ना ३ ख ५९६४ नम्बर के ट्रक्र के अापस में टकराने से दुर्घटना में एम्बुलेन्स में सवार जिल्ला सिरहा मिर्चैया नगरपालिका-७ की २५ बर्षिया प्रमिला महरा, उनके श्रीमान ३० बर्षिय इश्वरदेब महरा, आमा ५० बर्षिया रामचमेलि महरा, सवार ४० बर्षिया बौवापति देवी महरा अाैर एम्बुलेन्स चालक सिरहा गोलबजार नगरपालिका-६ के दिलिप साह घायल हाे गए हैं । सभी के उपचार काे लिए रेखा नर्सिङहोम मिर्चैया ले जाने के बाद गहन उपचार के बाद न्युरो अस्पताल विराटनगर ले जाया गया है । ट्रक चालक पुलिस की हिरासत में है ।


