Thu. Mar 28th, 2024

राप्रपा द्वारा औपचारिक रुप में सरकार को समर्थन, अब बारी फोरम नेपाल और राजाप की



काठमांडू, २३ आश्वीन । कमल थापा नेतृत्व के राष्ट्रीय प्रजातन्त्र पार्टी (राप्रपा) ने सरकार को समर्थन करने का औपचारिक निर्णय किया है । पार्टी अध्यक्ष कमल थापा की अध्यक्षता में सोमबार सम्पन्न केन्द्रीय कार्य सम्पादन समिति बैठक ने यह निर्णय लिया है । राप्रपा के पास १९ सांसद हैं । राप्रपा को गृह मन्त्रालय सहित चार मन्त्रालय देने के लिए प्रधानमन्त्री तैयार होने के बाद राप्रपा ने यह निर्णय किया है ।
समाचार स्रोतका कहना है कि राप्रपा के बाद प्रधानमन्त्री देउवा की ध्यान संघीय समाजवादी फोरम नेपाल की ओर है । कांग्रेस निकट स्रोतका कहना है कि फोरम नेपाल को भी सरकार में लाने की तैयारी हो रही है । इसके साथ साथ राजपा के साथ भी बातचीत चल रहा है ।



About Author

यह भी पढें   रबि लामिछाने के स्टण्ट्स से देश का समस्या समाधान नहीं, और उलझने बाला है : कैलाश महतो
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: