Thu. Mar 28th, 2024

देखिए कमल थापा की सत्तारोहण, अब तक ९ बार मन्त्री बन चुके हैं

काठमांडू, २९ आश्वीन । राष्ट्रीय प्रजातन्त्र पार्टी (राप्रपा) के अध्यक्ष कमल थापा को नेपाली राजनीति में ‘चुहा प्रवृत्ति’ के रुप में विश्लेषण किया जाता है । थापा प्रायः हरदम सत्ता में बने रहते है । इसीलिए राप्रपा के ही बहुतो लोग कहते हैं– थापा का चरित्र ‘चुहा’ से मिलती–जुलती है । विशेषतः पूर्वप्रधानमन्त्री लोकेन्द्र बहादुर चन्द ने पहलिी बार थापा को ‘चुहा प्रवृत्ति’ से जोड़कर विश्लेषण किया था । थापा ऐसे नेता है, जिन्होंने अपने ही सरकार के विरुद्ध मत दिया है ।


थापा ने शनिबार ९वीं बार सत्तारोहण किया है । उन्होंने राष्ट्रपति विद्यादेवी भण्डारी से उप–प्रधानमन्त्री पद का सपथ लिया है, लेकिन उनका मन्त्रालय अभी तक पता नहीं है । पार्टी अध्यक्ष थापा के साथ राप्रपा नेता जयन्तबहादुर चन्द, दिलनाथ गिरी और विक्रमबहादुर थापा ने मन्त्री पद का शपथ लिया है । इसीतरह कुन्ती शाही, भाष्कर भद्रा, सुशील श्रेष्ठ और कान्ता भट्टराई ने राज्यमन्त्री में शपथ लिया है । नवनियुक्त किसी भी मन्त्रियों को मन्त्रालय नहीं मिला है । और सर्वत्र आलोचना भी हो रहा है कि वे लोग क्यों मन्त्री बन गए हैं ?
एक स्मरणीय बात तो यह है कि प्रधानमन्त्री देउवा और कमल थापा की सत्तारोहण एक ही साथ हुआ था । जब देउवा पहली बार प्रधानमन्त्री बने थे, उसी समय थापा ने कानुन, न्याय तथा संसदीय व्यवस्था और स्थानीय विकास मन्त्रालय का जिम्मेदवारी पाया था ।

देखिए थापा की सत्तारोहण

कानुन न्याय तथा संसदीय व्यवस्था और स्थानीय विकास मन्त्री
प्रधानमन्त्रीः शेरबहादुर देउवा
मिति ः २७ भाद्र ०५२ से २९ फाल्गुन ०५३
आवास तथा भौतिक योजना और परराष्ट्र मन्त्री
प्रधानमन्त्रीः लोकेन्द्रबहादुर चन्द
मितिः १२ चैत ०५३ से २१ आश्वीन ०५४
परराष्ट्र और कृषि मन्त्री
प्रधानमन्त्रीः सूर्यबहादुर थापा
मितिः २१ आश्वीन ०५४ से २७ आश्वीन ०५४
परराष्ट्रमन्त्री
प्रधानमन्त्रः सूर्यबहादुर थापा
मितिः १८ मार्गशीर्ष ०५४ से २ वैशाख ०५५
सूचना तथा सञ्चार, स्थानी विकास और स्वास्थ्य मन्त्री
प्रधानमन्त्रीः सूर्यबहादुर थापा

मितिः २८ जेष्ठ ०६० से २८ जेष्ठ ०६१
गृहमन्त्री
मन्त्रीपरिषद् अध्यक्षः ज्ञानेन्द्र शाह
मितिः २२ मार्गशीर्ष ०६२ से १९ माघ ०६३
उप–प्रधानमन्त्री तथा परराष्ट्र और स्थानीय विकास मन्त्री
प्रधानमन्त्रीः केपीशर्मा ओली
मितिः २५ आश्वीन ०७२ से २० श्रावण ०७३
उप–प्रधानमन्त्री एवं स्थानी विकास मन्त्री
प्रधानमन्त्री ः पुष्पकमल दाहाल
मिति ः ४ फाल्गुन ०७२ से २२ चैत्र ०७३
उपप्रधानमनत्री
प्रधानमन्त्री शेरबहादुर देउवा
मितिः २८ आश्वीन ०७४ से



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: