बाबुराम पर दया अाती है, वाे पढे लिखे ताे हैं पर उन्हें दिमाग नहीं ः प्रचण्ड
गोरखा
वाम गठबन्धन केलिए वाेट माँगने के क्रम में प्रचण्ड अाैर अाेली दाेनाें ही बाबुराम के प्रति अाक्रामक दिखे । प्रचण्ड ने कहा कि बाबुराम कभीचुनाव नहीं जीत सकते उन्हें हमारे पास अा जाना चाहिए वरना ना वाे घर के रहेंगे ना घाट के । उन्हाेंने कहा कि हमें उन पर दया अाती है । यहाँ तक कहा कि वाे पढे लिखे हैं पर उनके पास दिमाग नहीं है । प्रचण्ड जहाँ बाबुराम के प्रति उग्र थे वहीं अाेली के भाषण का केन्द्र काँग्रेस कि अालाेचना में सीमित था । उन्हाेंने कहा कि काँग्रस के पेड की टहनी टूट चुकी है उसे लेकर चलने की स्थिति नहीं है अाैर न ही अाँख निकाल कर चलने कीस्थिति है ।