Tue. Dec 10th, 2024

चर्च के शौचालय में युवती बलात्कृत

काठमांडू, २७ नवम्बर । काठमांडू, बुढानिलकण्ठ स्थित चर्च के शौचालय में एक युवती बलात्कृत हुई है । घटना गत शनिबार की है । महानगरी पुलिस वृत्त महाराजगंज के अनुसार थोपरेक–२ नुवाकोट के स्थायी निवासी २२ वर्षीय परीक्षण राई ने १६ वर्षीय युवती को बलात्कार किया है । विक अभी पुलिस हिरासत में हैं ।
शनिबार दोनों युवा–युवती दोनों चर्च गए थे । युवती के अनुसार शौचालय जाते वक्त विक ने उनकी मुंह बंद कर के बलात्कार किया है । युवक विक का कहना है कि उन दोनों के बीच सहमति में ही यौन संपर्क हुआ है । लेकिन युवती ने इस कथन को अस्वीकार किया है । पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच पहले से ही जान–पहचान है । युवक को पुलिस हिरासत में रख कर जबर्जस्ती करणी मुद्दा में कारवाही आगे बढ़या गया है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: