मोटरसाइकिल दुर्घटना, दो व्यक्ति का निधन
काठमांडू, २७ नवम्बर । आज (सोमबार) सुबह धादिङ में मोटरसाइकिल दुर्घटना होने से दो यात्रुओं का निधन हुआ है । त्रिपुरासुन्दरी गांवपालिका–१, सल्यानटार में बा.७९प. ७२७२ नम्बर की मोटरसाइकिल दुर्घटना हुई थी । मोटरसाइकिल सड़क से १० मिटर नीचे खाई में गिर गया है । धादिङ पुलिस के अनुसार मोटरसाकिल में सवार २६ वर्षीय भुवन पाण्डे और ३० वर्षीय जितेन्द्र अधिकारी को घटनास्थल में ही निधन हो गया है । मृतक दोनों त्रिपुरासुन्दरी गांवापलिका–२ निवासी हैं ।
