रौतहट में झडप, राजपा के ५ कार्यकर्ता घायल
रौतहट, १ दिसम्बर । रौतहट गरुडा नगरपालिका–५ महमदपुर में पुलिस और राष्ट्रीय जनता पार्टी (राजपा) के कार्यकर्ता बीच झडप हुआ है । चुनावी प्रचार के क्रम में बिहीबार साम राजपा समर्थकों ने मधेश आन्दोलन के क्रममें पुलिस द्वारा किया गया दमन का दृश्य प्रोजेक्टर के सहयोग में दिखा रहे थे, उसमें पुलिस द्वारा हस्तक्षेप होने के कारण यह झड़म हुआ है । झडप में ५ राजपा कार्यकर्ता घायल हुए हैं ।
घायल सभी कार्यकर्ता को रौतहट के विभिन्न अस्पताल में उपचार हो रहा है । बताया गया है कि पुलिस की ओर भी कुछ घायल हुए हैं, लेकिन पुलिस ने औपचारिक रुप में कुछ भी नहीं कहा है । प्रत्यक्षदर्शी को कहना है कि पुलिस ने प्रोजेक्टर नियन्त्रण में लेने का प्रयास किया था, उसी क्रममें राजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस के ऊपर आक्रमण किया है । उसके बाद पुलिस ने भी हवाई फायर और टियर ग्यास प्रहार किया था । स्थिति तनावग्रस्त होने के कारण रात में ही वहां सशस्त्र पुलिस से थप फोर्स झिकाया गया है ।