रुकुम पश्चिम में हो रहा है आज पुनः मतदान
रुकुम, १ दिसम्बर । पश्चिम रुकुम स्थिति बाँफीकोट गांवपालिका औरु आठबिसकोट नगरपालिका के एक–एक मतदान केन्द्र में आज पुनः मतदान हो रहा है । गत मार्गशीर्ष १० गते सम्पन्न प्रथम चरण के निर्वाचन में यहाँ मतपेटिका जल जाने के कारण चुनाव स्थगित हुआ था । बाँफीकोट गांवपालिका–५ रत्न आधारभूत विद्यालय काँडा (क) मतदान केन्द्र में प्रतिनिधिसभा सदस्य के लिए और आठबिसकोट नगरपालिका–११ स्थिति राष्ट्रीय मावि (ख) मतदान केन्द्र में समानुपातिक तरफ मतदान हो रहा है । मार्गशीर्ष १० गते बाँफीकोट मतदान केन्द्र में कूल २४६ और आठबिसकोट मतदान केन्द्र में ३०३ मतदाताओं ने मतदान किया था ।