कञ्चनपुर–३ में डा. दीपकप्रकाश भट्ट निजयी
कञ्चनपुर १२ दिसम्बर । प्रतिनिधिसभा सदस्य में कञ्चनपुर–३ से एमाले उम्मीदवार डा. दीपकप्रकाश भट्ट निर्वाचित हुए हैं । नेपाली कांग्रेस के नेता तथा पूर्वमन्त्री रमेश लेखक से २५८ मत ज्यादा लाकर भट्ट निर्वाचित हुए हैं । भट्ट ने २६३६४ और लेखक ने २६१०६ मत प्राप्त किए हैं । तीसरे स्थान में रहे विवेकशील साझा पार्टी के दीपेन्द्र कार्की ने ३०३ मत प्राप्त किए हैं ।