सिरहा मालपाेत कार्यालय मे शक्तिशाली बम बिस्फोट का फोटो फीचर सहित
मनोज बनैता, सिरहा, ७ पुस । सिरहा सदरमुकाम स्थित मालपोत कार्यालय मे शक्तिशाली बम बिस्फोट हुवा है । बम बिस्फोट मे ३ लोग गम्भीर घायल हुवे है । प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यालय प्रमुखके रुममे आज शुक्रबार करिब १:३० बजे प्रेसर कुकर बम बिस्फोट हुवा है । बम बिस्फोट मे रोशन पासमान , राजकुमार पासमान, और पवन पासमान लगायत जम्मा तीन सेवाग्राही गम्भीर घायल हुवे है । घायलसब पासमान समुदायके लाेग है जाे जमिन सम्बन्धि काजके लिए कार्यालय आए थे ।बम फटने से हुवे कम्पन के कारण मालपाेत कार्यालय का सिसा भि टुटा है । घायल सेवाग्राहीयोको का उपचार जिला अस्पताल मे होरहा है । घटना का छानबिन नेपाल पुलिस कररही है ।