सिरहा मालपोत कार्यालय में बम विस्फोट, तीन घायल
सिरहा, २२ दिसम्बर । सिरहा जिला स्थित मालपोत कार्यालय में बम विस्फोट होने के कारण तीन लोग घायल हुए हैं । सिरहा पुलिस के अनुसार लेखापढी व्यावसायी संघ के पवन पासमन, राजकुमार पासमन और रोसन पासमन घायल हुए हैं । विस्फोट किसने किया है, इसका पता नहीं चला है । घायल तीनों को जिला अस्पताल सिरहा में उपचार हो रहा है । वे तीनों लोग सिरहा जिला निवासी है ।