किमजाेंग की अमेरिका काे चेतावनी परमाणु बम का बटन मेरे टेबल पर रहता है

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने नए साल की शुरुआत अमेरिका को चेतावनी देकर की है. किम जोंग उन ने कहा है कि अगर उत्तर कोरिया को (अमेरिका द्वारा) धमकाया गया तो याद रखा जाए कि परमाणु बम लॉन्च करने का बटन उनके टेबल पर है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘पूरा अमेरिका हमारे परमाणु हथियारों की पहुंच में है. परमाणु बम छोड़ने का एक बटन हमेशा मेरी टेबल पर रहता है. यह कोई धमकी नहीं, सच्चाई है.’ किम ने कहा कि इन हथियारों का इस्तेमाल उत्तर कोरिया की सुरक्षा को खतरा होने के स्थिति में ही किया जाएगा. हालांकि दक्षिण कोरिया को लेकर किम का रुख थोड़ा नरम दिखा. उन्होंने कहा कि वे दक्षिण कोरिया से बातचीत करने के लिए तैयार हैं.
उत्तर कोरिया के हथियार निर्माण कार्यक्रम ने बीते पूरे साल कोरियाई प्रायद्वीप में संकट बनाए रखा. लेकिन नए साल के पहले दिन किम जोंग उन ने सैन्य संकट कम करने की बात की और कहा कि उनका देश दक्षिण कोरिया से रिश्ते सुधारेगा. किम ने कहा, ‘जहां तक उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के संबंधों की बात है तो हमें सैन्य संकट कम करना चाहिए.’ दोनों देशों की तरफ से शांति स्थापित करने की कोशिशें किए जाने की बात करते हुए किम ने कहा कि वे इस साल फरवरी में दक्षिण कोरिया में होने वाले विंटर ओलंपिक खेलों में अपना एक दल भेजने का विचार करेंगे. किम ने कहा कि अमेरिका के उपायों पर काम करने के बजाय दक्षिण कोरिया को उत्तर कोरिया की तरफ से आए प्रस्तावों पर प्रतिक्रिया देनी चाहिए. उधर, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि वे अभी नए साल पर दिए गए किम के भाषण की समीक्षा कर रहे हैं.