Sat. Apr 19th, 2025

नेपाल इन्भेष्टमेन्ट बैंक का एक्स्टेन्सन काउन्टर ट्रमा सेन्टर में

१ जनवरी

नेपाल इन्भेष्टमेन्ट बैंक नेे महाँकालस्थित रााष्ट्रिय ट्रमा सेन्टर में एक्स्टेन्सन काउन्टर संचालन में लाया है।

चिकित्सा विज्ञान राष्ट्रिय प्रतिष्ठान अन्तर्गत के ट्रमा सेन्टर में यह आर्थिक कारोबार काे  सहज बनाएगा बैंक का यह विश्वास है ।  काउन्टर ट्रमा सेन्टर में आने वाले बीमारी काे उपचार के क्रम में टिकट काट्ने से लेकर बिल भुक्तानी में  सहयोग करेगा।

बैंक संस्थागत सामाजिक उत्तरदायित्व अन्तर्गत ३६५ दिन, २४  घण्टा सेवा संचालन करने वाला ट्रमा सेन्टर में एक्स्टेन्सन काउन्टर खोला है ।

यह भी पढें   विराटनगर में एमाले अध्यक्ष पद पर ढकाल समूह के गिरी की जीत

साथ ही  बैंक निकट भविष्य में ट्रमा सेन्टर के परिसर में ही अपना ९८वाँ एटिएम संचालन में लाने जा रहा है ।

 

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *