हैवानियत का एक नमुना, सेक्स का प्रस्ताव न मानने पर औरत शारीरिक यातना की शिकार
मनोज बनैता, सिरहा, 5 जनवरी ।

शारीरिक सम्बन्ध प्रस्ताव ना मान्ने पर लहान १९ का एक महिला को बहुत बेरहमी से पिटा गया है । पीडित मनिता सदाय के अनुसार उन्हे लहान १९ कटहा टोलका विद्यानन्द यादव और उनके पिता ने रामअशिष यादव ने पीटा है । पीडित सदाय ने कहा कि रामअशिष यादव का बेटा विधानन्द यादव बुधबार के दिन ही उनसे शारीरिक सम्बन्ध बनाना चाहा था । ना कहने पर यादव गन्दी छेड्खानी करने लगा । पीडित ने यादव के घर जाकर उनके पिता रामअशिष यादव काे उनके बेटे के कर्तुत के बारे मे कही लेकिन अफसोस यादव परिवार पीडित सदाय को पीटने लगा । बाप अाैर बेटा मिलकर ३० वर्ष की मनिता को बहुत बेरहमी से पिटा । पीडित मनिता उपचार के लिए लहान अस्पताल मे भर्ना हुवी है । पीडित के दो बाल बच्चे है । उनके पति बिदेशी रोजगार मे है । ईलाका प्रहरी कार्यालय लहानका इन्स्पेक्टर युगेश्वर राउतके अनुसार अनुसन्धान होरहा है ।