फाल्गुन २१ गते संघीय संसद् अधिवेशन
काठमांडू, १९ फरवरी । राष्ट्रपति विद्यादेवी भण्डारी ने आगामी फल्गुन २१ गते संघीइ संसद अधिवेशन आह्वान किया है । प्रतिनिधिसभा चुनाव खत्म होने के बाद पहली बार राष्ट्रपति भण्डारी ने संसद् की पहली अधिवेशन आह्वायन किया है । सरकार द्वारा सिफारिश होने पर राष्ट्रपति भण्डारी ने सोमबार एक विज्ञप्ति प्रकाशित करते हुए आधिवेशन का आह्वान किया है ।
स्मरणीय है, नयां राष्ट्रपति चयन के लिए फाल्गुन २५ निर्वाचन कार्यतालिका है । उसके चार दिन पहले संघीय संसद् शुरु होने जा रहा है । प्रतिनिधिसभा तथा राष्ट्रीय सभा सम्मिलित संयुक्त सभा ही संघीय संसद् है । संघीय संसद का बैठक अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र नयां बानेश्वर में होने जा रहा है ।
