जनकपुर : दवा की विक्री अनियमितता को लेकर मानव अधिकार आयोग ने किया एैसा फरमान जारी
हिमालनी डेस्क
काठमांडू, १९ फरबरी ।
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने जनकपुर क्षेत्र में दवा की बिक्री वितरण में जारी अनियमितता को हटाने का सरकार से आग्रह किया है । जनकपुर में दवा के थोक विक्रेताओं के कारण दवा की आपूर्ति में कठिनाई के प्रति गंभीर ध्यानाकृष्ट होने के जिक्र के साथ इस पर कदम उठाने का सरकार से आग्रह किया है । प्रेस रिलीज के जÞरिए आयोग ने ऐसा आग्रह किया है ।

जनकपुर के कुछ दवा व्यापारियों द्वारा दवा की कीमत में कार्टलिंग, सस्ती दर पर दवा बेचने वाले फार्मेसियों को दवा ही आपूर्ति न करने जैसी गतिविधियों का उल्लेख प्रेस रिलीज में किया गया है ।