Sun. Mar 23rd, 2025

आर्थिक समृद्धि और सुशासन आज की अवाश्यकताः राष्ट्रपति भण्डारी

काठमांडू, १९ फरवरी । राष्ट्रपति विद्यादेवी भण्डारी ने कहा है कि निर्वाचन मार्फत प्राप्त जनादेश अनुसार अब देश आर्थिक समृद्धि और सुशासन की ओर जाना चाहिए, यही हमारी प्रमुख आवश्यकता है । ६८वें प्रजातन्त्र दिवस के अवसर पर एक विज्ञप्ति प्रकाशित करते हुए उन्होंने यह बात बताया है ।
शुभकामकना सन्देश में राष्ट्रपति भण्डारी ने कहा है– ‘प्राप्त उपलब्धी को मूल्यांकन करते हुए उससे प्राप्त अनुभव और शिक्षा से निर्देशित होकर सुशासन, शान्ति और समृद्धि को आत्मसाथ करना चाहिए, यह हमारे लिए साझा जिम्मेवारी और दायित्व भी है ।’ राष्ट्रपति भण्डारी को यह भी कहना है कि प्रजातान्त्रिक मूल्य और मान्यता को आत्मसाथ करके ही आगे बढ़ना चाहिए । राणा शासन और विभिन्न जनआन्दोलन को स्मरण करते हुए राष्ट्रपति भण्डारी ने अपनी विज्ञप्ति में आगे कहा है कि सभी आन्दोलन में प्रतिविम्बित जनइच्छा के अनुसार ही आज देश में संघीय लोकतन्त्रिक संविधान संहित गणतन्त्रात्मक शासन पद्धति अवलम्बन हो रहा है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *