नेताओं का कथनः संचार और प्रविधि के विकास को प्राथमिकता के साथ आगें बढ़ाने की जरुरत
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २२ फरबरी ।
विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने सूचना, संचार और प्रविधि के विकास को प्राथमिकता के साथ आगें बढ़ाने की जरुरत बताई हैं । काठमांडू में आयोजीत उक कार्यक्रम में नेकपा एमाले के सचिव योगेश भट्टराई ने कहा आर्थिक ,सामाजिक,लैंगिक व भूगोल के आधार पर होने वाले सभी प्रकार के विभेद का अन्त्य प्रविधि के जरिए किया जासक्ता हैं ।

इसी तरहा, स्थलगत रुप से पुन:निर्माण के लिए खटाए गए इञ्जिनियर अब मोबाइल एप के जÞरीए हि अपना प्रगती विवरण भर पाएंगे एसी व्यवस्था राष्ट्रिय पुनःनिर्माण प्राधिकरण ने की हैं । एसियाई विकास बैंक एडिबि के आर्थिक सहयोग में प्राधिकरण ने उक्त आयोजना अनुगमन सूचना प्रणली निर्माण कर आज साझा की हैं ।