समृद्धि के लिए रकम नहीं, इच्छाशक्ति आवश्यकः डा. महत

नुवाकोट, २४ फरवरी । नेपालीं कांग्रेस के नेता तथा पूर्व अर्थमन्त्री डा. रामशरण महत ने कहा है कि समृद्धि के लिए रकम नहीं, काम करने की इच्छाशक्ति आवश्यक है । उनका कहना है कि नेपाल में पैसे तो बहुत है, सरकार भी बजट बनाती है, लेकिन उसके अनुसार काम करनेवालों की अभाव है । शनिबार नुवाकोट जिला ओखरपौवा स्थित ओखरपौवा माध्यमिक विद्यालय की ६०वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए उन्होंने कहा– विकास और समृद्धि के लिए बजट महत्वपूर्ण कारण नहीं है, लोगों में जागरुकता और काम करनेवालों में अनुशासन आवश्यक है । डा. महत का कहना है कि सिर्फ सरकारी कार्यक्रम और बजेट से देश समृद्ध नहीं बन सकता । कार्यक्रम में नेपाल–भारत मैत्री समाज ने विद्यालय को विज्ञान प्रयोगशाला के लिए आवश्यक विभिन्न उपकरण और प्रोजेक्टर हस्तान्तरण किया था ।