राष्ट्रपति और प्रधामंत्री विरुद्ध सुप्रिम कोर्ट में याचिका दर्ज
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २४ फरबरी ।
राष्ट्रियसभा सदस्य के लिए इस से पूर्व सरकार द्वारा सिफारीश किए गए ३ लोगों ने असंवैधानिक रुप से खुद को मनोनित न किए जाने की बात बतातें हुए शुक्रबार सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज की हैं ।

राष्ट्रिपति कार्यालय, प्रधानमंत्री तथा मंत्रीपरीषद कार्यालय लगायत को विपक्षी बनाकर शेरबहादूर देउवा नेतृत्व की सरकार द्वारा राष्ट्रियसभा सदस्य के लिए सिफारीश किए गए गोपाल बस्नेत,कृष्णप्रसाद पौडेल और चाँदनी जोशी ने संयुक्त रुप में याचिका दर्ज की हैं ।