रिस्वत लेने के आरोप में प्रहरी सहायक निरिक्षक श्रेष्ठ विरुद्ध मुकदमा दर्ज
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २४ फरबरी ।

अख्तियार दुरुपयोग अनुसनधान आयोग ने महानगरिय प्रहरी प्रभाग दधिकोट भक्तपुर के सब इन्सपेक्टर कुमार श्रेष्ठ और पुलीस जवान उमेशकुमार थापा के विरुद्ध विशेष अदालत में मुकदमा दर्ज किया हैं । इन लोगों पर रीस्वत लेने का आरोप हैं ।
आयोग के प्रवक्ता पदमप्रसाद पाण्डेय के अनुसार पुलीस कार्यालय दर्ज याचिका को मिलाने के लिए सेवाग्राही से रीस्वत लिया था और कुछ दिनों पहलें आयोग की टोली ने इन दोनों को गीरफ्तार भी किया था ।
इसीतरहा, आयोग ने घारी मेहेलकुना इलाका वन कार्यालय सुर्खेत में कार्यरत वनरक्षक हरिलाल राना क्षेत्री के विरुद्ध भी विशेष अदालत में मुकदमा दर्ज किया हैं ।