लोकतन्त्र के सुदृढीकरण और संघीयता कृर्यान्वयन में काँग्रेस सशक्त भूमिका निभाएंगें : प्रवक्ता शर्मा
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २४ फरबरी ।
नेपाली काँग्रेस के प्रवक्ता विश्वप्रकाश शर्मा ने कहा जनादेश अनुरुप प्रतिपक्ष में बैठकर काँग्रेस लोकतन्त्र के सुदृढीकरण, संघीयता और संविधान के कृर्यान्वयन में भूमिका निभाएंगें ।

नेपाल प्रेस युनियन द्धारा आज आयोजीत कार्यक्रम में उन्होंने कहा स्वतन्त्र प्रेस लोकतन्त्र के सुदृढीकरण और संघीयता के कृयान्वयन के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी ।