Thu. Mar 28th, 2024

सिरहा खुला शौचमुक्त घोषीत : हर गांव-कस्बें में मूख्यमंत्री सुरु करेंगें स्वच्छता अभियान


हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २४ मार्च ।
प्रदेश नं. २ के पहले खुला शौचमुक्त जिÞले के तौर पर सिरहा को घोषीत किया गया है । सिरहा की लहान नगरपालीका में आयोजीत कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लालबाबु राउत ने सिरहा को खुला शौचमुक्त जिÞला घोषीत किया ।



उन्होंने कहा कि प्रदेश न २ के आठों जिÞलों को स्वच्छ बनाने के अभियान को पहली प्राथमीकता दी जाएगी । साथ ही उन्होने एैलान किया कि व खुद सभी जिल्लों मे जाकर स्वच्छता अभियान को शुभारम्भ कर निरन्तरता देगें ।

इसीतरहा, सिरहा के लहान बाजार स्थित विकास ट्रेडर्स ज्वेलरी की दुकान के पास हुए बम धमाके में ८ लोग घायल हो गए ।  धमाके में लहान ७ के दो भाई विकास सारडा और राहुल सारडा, लहान ९ की अनुशिता कुमारी चौधरी, लहान ११ की विनीताकुमारी चौधरी, सिरहा मझौरा की देवकुमारी यादव और उनके ७ वर्षीय बेटे सतीश यादव, सिराह की बबिता यादव और सप्तरी सुरुङ्गा की मोनिकादेवी राम घायल हो गए । ये जानकारी इलाका पुलीस लहान ने दी ।

घायलों में से ७ वर्षीय सतीश यादव की हालत गंभीर बताई गई है । घायलों का इलाजस्थानीय अस्पताल में इलाजÞ चलरहा हैं । हादसे की जिम्मेदारी जनतान्त्रिक मोर्चा गोइत समूह ने ली हैं ।



About Author

यह भी पढें   सोने के दाम में बड़ा उछाल
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: