Fri. Mar 29th, 2024

 नेपाली नागरिक राज कुमार महतो भारत में मिथिला सेवा सम्मान से सम्मानित

दरभंगा, ८अप्रेल



विगत १० वर्ष से नेपाल में मिथिला संस्कृति, कला अाैर सम्पदा संरक्षण तथा प्रवद्र्धन अभियान का नेतृत्वदायी भुमिका निर्वाह करते अाए सेवक तथा भोर के संस्थापक राज कुमार महतो काे भारत के मिथिला लोक संस्कृति लोक ने २१वें मिथिला महोत्सव में ८ अप्रिल २०१८ को  मिथिला सेवा सम्मान से विभुषित किया है । मिथिला की संस्कृति, कला तथा सम्पदा संरक्षण तथा प्रवद्र्धन  कार्य अाैर खास कर जनकपुरधाम के जानकी मन्दिर काे विश्व सम्पदा स्थल के रुप में सुचिकृत कराने के लिए भोर के संस्थापक महतो  सन् २०१४ से संचालन  अभियान का कदर करते हुए भारत के दरभंगा में मिथिला सेवा सम्मान से विभुषित किया गया । मैथिली लोक संस्कृति मंच द्वारा बल्भद्र पुर लहेरिया सराय, दरभंगा में द्वीय दिवसीय  मिथिला महोत्सव आयोजना किया गया, जिसका मैथिली लोक संस्कृति मंच के महासचिव प्रोफेसर उदय शंकर मिश्र ने  संयोजन तथा व्यवस्थापन किया था । इस महोत्सव के उद्घाटन सत्र में भारत, बिहार के सांसद कीर्ति झा आजाद, ललित नारायण, मिथिला विश्व बिद्यालय के कुलपति डा. सुरेन्द्र कुमार सिंह, कामेश्वर सिंह, दरभंगा संस्कृत बिश्व बिद्यालय के कुलपति डा. सर्व नारायण झा, हायाघाट विधायक अमरनाथ गामी, पूर्व विधान पार्षद डा. विनोद कुमार चौधरी कार्यक्रम में सहभागी थे ।



About Author

यह भी पढें   अछाम में ट्रैक्टर दुर्घटना, पाँच लोगों की हुई मृत्यु
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: