63 साल में इतनी खूबसूरत ! आजभि इन आँखो के मस्ती कायम है
आज रेखा जी63साल की हो चुकी है जिन्हें बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी का नाम दिया जाता है। रेखा जितनी मशहूर अपने समय में हुआ करती थी, उतनी ही आज है। भले ही वह 62 साल की हो चुकी हो लेकिन उनकी ग्रेस,एलिगेंस और खूबसूरती देखकर ऐसा बिल्कुल यकीन नहीं होता।
सोशल मीडिया पर रेखा के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह सलाम-ए-इश्क मेरी जान.., प्यार किया कोई चोरी नहीं की… और ठारे रहियो ओ बांके यार… जैसे गीतों पर थिरकती नजर आ रही हैं। यूं डांस करती रेखा को देखकर आज भी लोग दिल थाम लेते हैं।
आज 63 साल की हैं लेकिन उनका ग्रेस और खूबसूरती अब भी उतना ही बेहतरीन है जैसा सालों पहले था। बात करें ट्रडिशनल अवतार की तो देसी अंदाज रेखा का सबसे फेवरेट माना जाता है।