सीतापुर स्कुल के प्र.अ और व्यवस्थापन समिति उपर ठगी मुद्धा दायर
मनोज बनैता, सिरहा १९ जुलाई । सीतापुर ५ स्थित रामा महन्थी यादव जनता उच्च मा. वि विधालय के प्रधानाध्यापक कासेन्द्र प्रशाद यादव, उसी स्कुलके भू.पु प्रधानाध्यापक मो. सन्नाउल्ला खाँ और व्यवस्थापन समिति तथा निर्माण समिति के अध्यक्ष सुर्यनाथ यादव लगायत सभी सदस्यों उपर सीतापुरके स्थानियोंने ई.प्र.का लाहान (क) मे ठगी मुद्दा दायर किया है । ईलाका प्रहरी कार्यालय लाहानमे पेश किएगए दरखास्त के अनुसार प्रतिवादीयोंने स्कुलके जमिनमे मे घर बनाकर सटर भाडामे देनेका लालच दिखाकर लाखों रकम ऐंठा है । जाहेरी दरखास्त देनेवाले देविन साह, लहुटी साफी, सुरेस कुमार गुप्ता, रामउदगार राम और शिवजी गुप्ता के अनुसार प्र.अ लगायत समितिके अध्यक्ष और सदस्योंने पहले पैसे देनेवाले लोगोको सटर न देकर दोब्बर रकम लेकर नयाँ लोगोको सटर दिया है । पिडित पक्षके पास प्रमाणके तौर पर कुछ रसिद होने कि वजहसे उनलोगोने न्यायके लिए कानुनका सहारा लिया है । सीतापुर वडा न. ५ के वडा अध्यक्ष राजेश्वर साह सुडी ईस विवादको स्थानिय स्तरमे हि सुल्झानेका भरपुर कसरत कररहें है ।