लाहान के LMC कलेज ने किया भब्य स्वागत समारोह

मनोज बनैता, लाहान, १९जुलाई । लाहान स्थित LMC कलेज ने ११ वीं मे भर्ना हुवे छात्र छात्राओ का किया भव्य स्वागत । स्वागत समारोह मे हि औपचारिक रुपसे कक्षा सन्चालन का घोषणा किया गया । स्वागत समारोह मे बोल्ते हुवे प्रीन्सिपल मनोज कर्ण ने कहा कि शिक्षा प्रणाली आज केवल डिग्रियां हासिल करने तक सीमित हो गई है । उन्होंने कहा कि हमें शिक्षा में संस्कारों का समावेश करना होगा । उच्च शिक्षा में नैतिकता अति आवस्यक है । शिक्षक का सभ्य आचरण तथा सुसभ्य व्यक्तित्व विद्यार्थियों के लिए आदर्श स्थापित कर सकते हैं और LMC कलेज उक्त आदर्श स्थापना का केन्द्रबिन्दु है । सिरहा मे खुदका हि अपना पहचान बनानेवाला ए कलेज अव्वल दर्जे का शिक्षको द्वारा संचालित है । ईसीतरह कलेज के अध्यक्ष राजाबाबु साह ने कहा कि किसी भी राष्ट्र अथवा समाज में शिक्षा सामाजिक नियंत्रण, व्यक्तित्व निर्माण तथा सामाजिक व आर्थिक प्रगति का मापदंड होती है । जिस तीव्र गति से नेपाल के सामाजिक, राजनैतिक व आर्थिक परिदृश्य में बदलाव आ रहा है उसे देखते हुए यह आवश्यक है कि हम कलेज के शिक्षण पद्धति मे कुछ बदलाब करें और हमने ए किई है । कार्यक्रममे संचालक समुहके प्राध्यापक विजय यादव, अरविन्द्र महरा, मोहन साह के साथ साथ शिक्षक परमानन्द यादव, सुदिप कुशवाहा, महेश कुशवाहा, सुरेन्द्र राम लगायत ने नव आगन्तुक छात्र छात्राओ को स्वागत एवं काउनसेलिङ किए थे ।