प्रधानमंत्री ओलीद्वारा स्वास्थ्य शिक्षा अनुगमन संयंत्र के नेतृत्व डाँ.केसी का नाम प्रस्ताव
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १३ अगस्त ।
प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने समूचे स्वास्थ्य क्षेत्र की समस्या समाधान के लिए गठित किए जाने वाले स्वास्थ्य शिक्षा अनुगमन संयंत्र के नेतृत्व के लिए प्रा. डॉ. गोविंद केसी का प्रस्ताव किया है ।
अपने १५वें अनशन के बाद अपनी माँगें पूरी करने के लिए पहलकदमी लिए होने को लेकर प्रधानमंत्री को धन्यवाद देने के लिए आज बालुवाटार पहुँचे डॉ. केसी के समक्ष प्रधानमंत्री ऐसा प्रस्ताव रखा ।
प्रधानमंत्री ने कहा— “स्वास्थ्य क्षेत्र के सुधार के लिए डॉ. केसी की माँग में ही उलझना चाहिए, इस पक्ष में मैं नहीं हूँ ।” आगे उन्होंने कहा— “स्वास्थ्य शिक्षा क्षेत्र की विकृतियों को खत्म करने के लिए एक मजबूत संयंत्र बनाने के लिए मैं तैयार हूँ और मैं चाहता हूँ कि इसका नेतृत्व आप ही करें ।”
वहीं डॉ. केसी ने प्रधानमंत्री के प्रस्ताव को सकारात्मक बताते हुए कहा— “मैं इस तरह की प्रशासनिक जिÞम्मेदारी में नहीं रहना चाहता और साथ ही कई ऐसे योग्य चिकित्सक और प्रशासक हैं जो इस जिÞम्मेदारी को बखूबी संभाल सकते हैं ।”