फीजी में 7.8 रेक्टर का भूकम्प
7सितम्बर
सुवा। फीजी की राजधानी सुवा से 105 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण पूर्व में आज जबर्दस्त भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.8 आंकी गई है।
अमेरिकी भूगर्भ संस्थान के अनुसार भूकंप का केन्द्र जमीन से 608 किलोमीटर नीचे था और इससे हुए नुकसान की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।
अमेरिकी भूगर्भ संस्थान के अनुसार भूकंप का केन्द्र जमीन से 608 किलोमीटर नीचे था और इससे हुए नुकसान की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।
प्रशांत सुनामी चेतावनी केन्द्र ने बताया कि इससे बड़ी सुनामी की उम्मीद नहीं है और हवाई द्वीप को सुनामी का कोई खतरा नहीं है। इस बीच न्यूजीलैंड सिविल डिफेंस और आपात प्रबंधन विभाग ने बताया कि इस भूकंप के बाद न्यूजीलैंड को भूकंप का कोई खतरा नहीं है। (वार्ता)