Sun. Mar 23rd, 2025

सिरहा और सप्तरी लगायत देशभर से दर्जनाें सि.के समर्थक गिरफ्तार

 मनोज बनैता, लाहान, १९ सेप्टेम्बर ।
फाइल चित्र
संबिधान दिवस को लेकर प्रदेश न २ में बहुत अफरा तफरी का माहोल छाया हुअा है । नेपाल पुलिस ने जबर्दस्त निगरानी बढ़ा दी है | स्वतन्त्र मधेस गठबंधन के संयोजक डा. सि के राउत के कार्यक्रम के लिए सिरहा, सप्तरी , सुनसरी लगायत पुरब मेची से महाकाली तक के जिलों से रवाना हुई सैकडों बस नेपाल पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है । खबर के अनुसार सिरहा के लाहान से डा. राउत समर्थक देबकान्त सिंह और विस्नु चौधरी को गिरफ्तार किया गया है । इसी तरह सप्तरी मे प्रदिप यादव और ऋषि यादव लगायत ५२ स्वराजीयो को गिरफ्तार कर कडरबोना थाना में रखा गया है । सुबह से ही राजविराज,सिरहा में गिरफ्तारी जारी है । जनकपुर में थप पुलिस दस्ता बढ़ाने की खबर आ रही है । सिरहा के एक स्वराजी अभियानी पर्मानन्द यादव के अनुसार मधेश के विभिन्न स्थानो से हजारो हजार गिरफ्तारी हुई है । जनकपुर पहुंचने वाली सभी गाडी पर कडी नजर रखी जा रही है । जनकपुर के सभी होटल, लौज में पुलिस को सादे ड्रेस में भेजा जा रहा है | कई व्यक्तिगत घर को भी कड़ा निगरानी में रखा गया है । स्वतन्त्र मधेश गठबन्धन ने सभी मधेसीयो से शान्ति और धैर्यता रखने की अपील भी की है।

Chat Conversation End

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *