सिरहा और सप्तरी लगायत देशभर से दर्जनाें सि.के समर्थक गिरफ्तार
मनोज बनैता, लाहान, १९ सेप्टेम्बर ।
फाइल चित्र
संबिधान दिवस को लेकर प्रदेश न २ में बहुत अफरा तफरी का माहोल छाया हुअा है । नेपाल पुलिस ने जबर्दस्त निगरानी बढ़ा दी है | स्वतन्त्र मधेस गठबंधन के संयोजक डा. सि के राउत के कार्यक्रम के लिए सिरहा, सप्तरी , सुनसरी लगायत पुरब मेची से महाकाली तक के जिलों से रवाना हुई सैकडों बस नेपाल पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है । खबर के अनुसार सिरहा के लाहान से डा. राउत समर्थक देबकान्त सिंह और विस्नु चौधरी को गिरफ्तार किया गया है । इसी तरह सप्तरी मे प्रदिप यादव और ऋषि यादव लगायत ५२ स्वराजीयो को गिरफ्तार कर कडरबोना थाना में रखा गया है । सुबह से ही राजविराज,सिरहा में गिरफ्तारी जारी है । जनकपुर में थप पुलिस दस्ता बढ़ाने की खबर आ रही है । सिरहा के एक स्वराजी अभियानी पर्मानन्द यादव के अनुसार मधेश के विभिन्न स्थानो से हजारो हजार गिरफ्तारी हुई है । जनकपुर पहुंचने वाली सभी गाडी पर कडी नजर रखी जा रही है । जनकपुर के सभी होटल, लौज में पुलिस को सादे ड्रेस में भेजा जा रहा है | कई व्यक्तिगत घर को भी कड़ा निगरानी में रखा गया है । स्वतन्त्र मधेश गठबन्धन ने सभी मधेसीयो से शान्ति और धैर्यता रखने की अपील भी की है।
Chat Conversation End
