भारतीय प्रधानमन्त्री फिर आ रहे हैं नेपाल, इस बार करेंगे लुम्बिनी भ्रमण
काठमांडू, २४ सितम्बर । भारतीय प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी पुनः नेपाल भ्रमण में आ रहे हैं । नेपाल स्थित भारतीय दूतावास स्रोत के अनुसार प्रधानमन्त्री मोदी चौथी बार नेपाल भ्रमण में आ रहे हैं । इस बार प्रधानमन्त्री मोदी लुम्बनी भ्रमण में भी जानेवाले हैं ।
नवम्बर अन्तिम हफ्ता मोदी जी नेपाल आ रहे हैं, लेकिन तिथि फिक्स नहीं की गई है । कहा गया है कि लुम्बिनी भ्रमण को ही विशेष प्राथमिकता देकर प्रधानमन्त्री मोदी नेपाल आ रहे हैं । स्मरणीय है, मोदी जी प्रथम बार नेपाल आते समय से ही लुम्बनी भ्रमण के बार में चर्चा–परिचर्चा होती आ रही है, लेकिन अभी तक नहीं हो पाई है । भ्रमण के दौरान उच्च स्तरीय राजनीतिक भेटवार्ता भी होनेवाला है ।
