Sun. Mar 23rd, 2025

मुलुकी संहिता संबन्धी नेपाल आइन विधेयक २०७५ सर्व-सम्मति से पारित


हिमानिली डेस्क
काठमांडू, २४ सेप्टेम्बर ।
राष्ट्रिय सभा की बैठक ने कानून न्यान तथा संसदीय मामला मंत्री भानुभक्त ढकाल द्वारा प्रस्तुत मुलुकी संहिता संबन्धी नेपाल आइन को संशोसन करने के लिए विधेयक २०७५ सर्वसम्मति से पारित किया है ।

बैठक ने शिक्षा, विज्ञान तथा प्रविधि मंत्री गिरीराजमणी पोखरेल ने पारमाणविक विज्ञान तथा प्रविधि सम्बधि अनुसन्धान विकास और तालिम के लिए सम्पन्न क्षेत्रीय सहयोग सम्झौता २०१७ के उपर सामान्य विचारविमर्श करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्विकृत किया है ।

यह भी पढें   नेपाल में राजतंत्र की वापसी की साजिश या ओली का राजनीतिक आरोप ?

राष्ट्रियसभा की बैठक के बिशेष समय में सांसदों ने विभिन्न समसामयिक बिषयों पर सरकार का ध्यानकर्षक कराया था । राष्ट्रिसभा की अगली बैठक आनेबाली आश्विन ९ गते के लिए बुलाई गई है ।

इसीतरह, संघीय संसद की दों संयुक्त समितियों संसदीय सुनुवाई समिति के सभापति के पद पर सांसद लक्ष्मणलाल कर्ण और राज्य के निर्देशक सिद्धान्त,नीति और दायित्व के कृयान्वयन ,अनुगमन तथा मूल्यांकन समितियों के सभापति के पद पर सांसद निरादेवी जैरु निर्विरोध निर्वाचित हुए है ।
सभापति चयन के लिए चुनाव हुवा था । नव निर्वाचित सभापतिओं को आज सभामुख कृष्णबहादुर महरा ने पद तथा गोपनीयता को सपथ ग्रहण कराया था ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *