किसी भी नेपाली को बेघर होकर रहना नहीं पडेगाः शहरी विकासमंत्री राईन
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २४ सेप्टेम्बर ।
शहरी विकास मंत्री मोहम्मद इस्तीयाक राईन ने कहा– ‘अब किसी भी नेपाली को बेघर नही होना पड़ेगा । कैलाली की टिकापुर में आयोजीत कार्यक्रम में मंत्री राई ने कहा कि संघीय सरकार आवास संबन्धी विधेयक पास कर चुकी है और जल्द ही स्थानीय तह मार्फत लागत संकलन कर आवास विहीन लोगों का क्रमिक रुप में व्यवस्थापन किया जाएगा ।

इसीतरह, सभामुख कृष्णबहादुर महरा ने देश और जनता को केन्द्रविन्दु में रखकर पत्रकारिता करने का आग्रह किया । नेपाल पत्रकार महासंघ,नेपाल टेलिभिजन प्रतिष्ठान शाखा द्वारा स्थापित हेम सुनिल जोखिमपूर्ण टेलिभिजन पत्रकारिता पुरस्कार वितरण समारोह को काठमांडू में संबोधीत करतें हुए सभामुख महरा ने कहा कि दृश्यप्रसारण पत्रकारिता के विकास में नेपाल टेलिभिजन की भूमिका महत्वपूर्ण रही है । उन्होंने कहा कि पत्रकारिता से संबन्धीत मुलुकी आइन एवं गोपनीयता हम संबन्धी नियम का संशोधन किया जाएगा ।