Fri. Jan 17th, 2025

लाहान पुलिस के नाक के आगे चोरी, सुरक्षा ब्यवस्था कमजोर

 मनोज बनैता, लाहान ।
ईलाका प्रहरी कार्यालय लहान के ठीक नाकके आगे रहे हाम्रो मोबाइल नामक दुकान मे शुक्रवार रात मे चोरी हुई है । दुकान का शटर तोडकर चोरी किया गया है । सञ्चालक धनन्जय गुप्ता के दिए जानकारी अनुसार दुकान का शटर तोड के करीब १८ लाखका मोबाइल चोरी कियागया है । हाम्रो मोबाईल दुकान ईलाका प्रहरी कार्यालय के ठीक उतर मे है । चौकानेवाली बात यह है कि चोर का समूह सटर तोडकर दुकान साफ करता है पर दस गज के दुरी मे रहे पुलिस को भनक तक नही लगती है । ये घटना चीख चीखकर ये बयाँ करता है कि सिरहा की सुरक्षा बहुत कमजोर है । नेपाली मे एक कहावत है ” जुन गोरु आएपनी कानै चिरेको” । लाहान सिरहा मे जितना भी नए अफिसर आए और गए सबके सब डिंगे बहुत मारे पर चोरी के मामलेमे बहुत ही निरीह देखागया । स्थानीय अशोक स्वर्णकार के अनुसार ईलाका प्रहरी कार्यालयके सिर्फ दश मिटर दूरीमे रहे दुकानमे चोरी होना लज्जाका विषय है । ईस घटना के कारण नगरवासी अपनेआपको असुरक्षित महसुस कर रहा है । ईलाका प्रहरी कार्यालय लहान का डीएसपी राजेस थापाने कहा कि चोरी करनेवाला समूह की खोज की जारही है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: