ओली और लालू समान है, जहां माफियां का शासन चलता हैः गुरुङ
काठमांडू, ६ अक्टूबर । नेपाली कांग्रेस के केन्द्रीय सदस्य धनराज गुरुङ ने कहा है कि नेपाली के प्रधानमन्त्री और भारत (बिहार) के लालु यादव समान चरित्र के है । नेपाल प्रेस युनियन स्याङ्जा की जिला अधिवेशन को उद्घाटन करते हुए नेता गुरुङ ने कहा– बिहार में लालू यादव की शासनकाल और ओली सरकार की शासनकाल में कुछ भी फरक नहीं है ।’ उनका मानना है कि सरकार में दो तिहाई बहुमत तो है है लेकिन शासन माफिया चला रहे हैं ।
कार्यक्रम में उन्होंने कहा– ‘देश में भ्रष्टाचार अधिक बढ़ गया है, लोकतन्त्र और राष्ट्रियता खतरा में है । कुछ बोलनेवालों को मुंह बन्द करनी की प्रयास होती है । लिखने वालों को हथकड़ी लगाया जा रहा है ।’ नेता गुरुङ ने दावा किया कि देश में लोकतन्त्र खतरा में पड़ता जा रहा है ।
नेता गुरुङ ने दावा किया कि विखण्डनकारी सिके राउत को सरकार ही सुरक्षा प्रधान कर संरक्षण कर रही है । उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह पंचायतकाल में नमिता–सुमिता को बलात्कार करनेवाले को तत्लकालिन पंचायती सरकार ने संरक्षण किया था, आज निर्मला के ऊपर बलात्कार कर हत्या करनेवालों को भी सरकार ने ही संरक्षण प्रदान किया है ।