Sun. Mar 23rd, 2025

बलात्कारी को संरक्षण करनेवाले जनकपुर अस्पताल के दो डाक्टर निलम्बित

काठमांडू, ११ अक्टूबर । बलात्कारी को संरक्षण करने की उद्देश्य से गलत रिपोर्ट बनानेवाले जनकपुर अञ्चल अस्पताल में कार्यरत दो डाक्टर निलम्बित हुए हैं । गत भाद्र ८ गते धनुषा निवासी १२ वर्षीय एक बालिका के ऊपर २३ वर्षीय युवक ने बलात्कार किया था । बलात्कार से घायल बालिका को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जनकपुर अञ्चल अस्पताल ले गया । लेकिन बलात्कारी को संरक्षण करने की उद्देश्य से अस्पताल में कार्यरत डा. विजयकुमार सिंह और रमा गोइत ने गलत रिपोर्ट तैयार किया । डा. द्वय ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बालिका के ऊपर बलात्कार नहीं हुआ है । लेकिन जिला अस्प्ताल के चिकित्सकों ने प्रमाणित किया है कि बालिका के ऊपर बलात्कार हुआ है ।
इसतरह गलत रिपोर्ट तैयार करनेवाले डा. सिंह और गोइत को मेडिकल काउन्सिल ने बुधबार निलम्बन किया है । काउन्सिल द्वारा गठित छानबिन समिति के प्रतिवेदन अनुसार उन लोगों को निलम्बन किया गया है । काउन्सिल स्रोत ने कहा है कि उन लोगों की व्यवसायिक प्रमाणपत्र निलम्बन किया जाएगा और चिकित्सकीय अभ्यास से भी बंचित किया जाएगा । अगले निर्णय ना होने तक वे लोग कोई भी व्यवसायिक गतिविधि में संलग्न नहीं हो सकते हैं । स्मरणीय है, बालिका के ऊपर जबरजस्ती करनेवाले युवक अभी फरार है, पुलिस उसको खोजी कर रही है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *