धनुषा में १० वर्षीया बालिका के ऊपर बलात्कार, उसके बाद हत्या
जनकपुरधाम, १४ अक्टूटबर । धनुषा जिला स्थित औरही गांवपालिका–१ में १० वर्षीया बालिका मनिषाकुमारी यादव के ऊपर बलात्कार कर हत्या की गई है । घटना गत शुक्रबार रात का है । शुक्रबार शाम स्थानीय स्तर में लगनेवाला दुर्गापुजा मेला में वह सहभागी होने गई थी । लेकिन जब वह घर नहीं लौटी तो अभिभावक ने पुलिस को खबर किया ।
उसके बाद पुलिस परिचालित हो गई । उसके अलगे दिन शनिबार औरही–२ स्थित रामआशिष साह के धान खेत में बालिका तो मिल गई लेकिन वह मृत थी । प्रारम्भीक अनुसंधान से पता चला है कि उनके ऊपर बलात्कार हुआ है ।