महीने के प्रत्येक सात गते प्रधानमंत्री मंत्रालय के काम का निरीक्षण करेंगे
प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली अब हरेक महीना के ७ गते मन्त्रालयाें द्वारा किए गए काम का मुल्यांकन करेंगे ।
प्रधानमन्त्री तथा मन्त्रिपरिषद् कार्यालय सफ्टवेयर बना कर हरेक मन्त्रालय काम का अनुगमन करने की व्यवस्था की गई है । यह जानकारी प्रधानमन्त्री कार्यालय के प्रवक्ता सहसचिव बिनोदबहादुर कुँवर ने दी है।
शुक्रबार मुख्यसचिव लोकदर्शन रेग्मी ने सभी मन्त्रालय के सचिव काे बुलाकर कात्तिक ७ गते के भीतर मन्त्रालय का कार्यसम्पादन सफ्टवेयर में अपलोड करने का निर्देशन दिया है।
सफ्टेवयर लाल हरा अाैर पीला रंग सूचक में कार्यप्रगति दिखाएगा। वर्गीकरण में लाल दिखने पर मन्त्री अाैर मन्त्रालय जोखिमपूर्ण हाेंगे। हरा यानि निगरानी में तथा पीला संताेषजनक माना जाएगा । जिसका लाल दिखेगा उस पर प्रधानमंत्री कारवाही करेंगे ।