Sat. Sep 7th, 2024

पूर्व प्रधानमन्त्री तुलसी गिरी नहीं रहे



काठमांडू, १८ दिसम्बर । पूर्वप्रधानमन्त्री तुलसी गिरी अब इस दुनियां में नहीं रहे हैं । आज (मंगलबार) सुबह अपने ही निवास बुढानिलकंठ में गिरी का निधन हो गया है । उनकी उम्र ९३ साल का था । गिरी लम्बे समय से कॉलेजा संबंधी समस्या से पीडित थे । पिछली बार उन्होंने वि.सं. २०५९ साल में मन्त्रिपरिषद् उपाध्यक्ष होकर काम किया था ।

कॉलेजा और कैंसर संबंधी समस्या के कारण पूर्व प्रधानमन्त्री गिरी १० दिनों से भैंसेपार्टी स्थित मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती थे ।दो दिन पहले ही उनको अपने घर लाया गया था । उनका श्रीमती, दो बेटा और दो बेटी हैं । स्व. गिरी को वरिष्ठ राजनीतिज्ञ, प्राध्यापक और संचारकर्मी के रुप में भी जाने जाते हैं ।

स्वं गिरी को कट्टर राजतन्त्रवादी नेता के रुप मेंं लोग पहचानते हैं । वैसे तो वह वि.सं. २०१७ साल से पहले नेपाली कांग्रेस के नेता भी थे । जब ०१७ साल में राजा महेन्द्र ने सत्ता अपने हाथ मे लिया, तब से वह राजतन्त्रवादी बन गए थे । जब वि.सं. २०३६ साल में तत्कालीन राजा वीरेन्द्र ने देश में जनमत संग्रह का घोषणा किया, उसप्रति असहमति व्यक्त करते हुए गिरी श्रीलंका चले गए थे । वि.सं. २०५९ साल में राजा ज्ञानेन्द्र ने सत्ता अपनी हाथ मे लिया तो वह पुनः नेपाल आकर मन्त्रिपरिषद् के उपाध्यक्ष बने गए ।
परिवारिक स्रोत के अनुसार स्व. गिरी को अन्तिम श्रद्धांजली के लिए उनकी पार्थिव शरीर का मंगलबार अपने ही निवास में रखा जाएगा ।



यह भी पढें   ताइक्वांडो खिलाड़ी पलेशा गोवर्धन का भव्य स्वागत

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: