Sat. Sep 7th, 2024

आपका चौकीदार पूरी तरह से चौकन्ना है… पटना में बोले पीएम मोदी



{हिमालिनी के लिए मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट} पटना {बिहार}: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आज बिहार की राजधानी पटना में संकल्प रैली का आयोजन कर एनडीए ने अपनी ताकत एवं एकजुटता का अहसास विपक्ष को कराया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए की संकल्प रैली में भारत माता की जय के नारे के साथ अपना संबोेधन शुरू किया. पीएम मोदी ने पराक्रमी, विजयी भारत और जवानों के लिए नारे लगवाए. पीएम ने बेगूसराय के शहीद जवान पिंटू सिंह सहित पुलवामा हमले में शहीद जवानों को नमन किया. भोजपुरी में पीएम मोदी ने लोगों का अभिनंदन किया.

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- बिहार के सभी शहीदों को नमन.शहीदों के परिवार के साथ पूरा देश खड़ा है.
नीतीश कुमार और सुशील मोदी के नेतृत्व में बिहार का लगातार विकास हो रहा है.
नीतीश जी ने नल से जल देने का काम किया है.
केंद्र सरकार पाइप से गैस देने का काम करेगी.
रेलवे की पुरानी योजनाओं में सुधार करने का काम किया जा रहा है.
एनडीए सरकार की कोशिशों से बिहार ने विकास की रफ्तार को पकड़ा है.
बिहार में कई फ्लाइओवरों का निर्माण हो रहा है.
बिहार को विकास के हर क्षेत्र में लाभ मिल रहा है.
परिवहन, बिजली और ऊर्जा से जुड़े हुए काम हो रहे हैं.
बिहार में उद्योगों के लिए बेहतर माहौल मिल रहा है.
डेढ़ करोड़ किसानों को किसान निधि योजना का लाभ मिल रहा है.
पशु चारे के नाम पर बिहार में क्या हुआ, सबको पता है.
देश में चौकीदार को गाली देने की प्रतियोगिता चल रही है.
महामिलावट के घटक केवल अपने लिए जीते हैं. उन्हें देश के जवानों की कोई चिंता नहीं है.
सीमा पर हमारे जवान लड़ रहे हैं लेकिन अपने ही देश में उनका हौंसला गिराया जा रहा है.
अपने ही देश के लोग सेना के जवानों पर शक कर रहे हैं लेकिन हम जवानों का हौंसला टूटने नहीं देंगे. क्योंकि विरोधी दलों के लोग जवानों का हौंसला तोड़ रहे हैं.
बिहार के विकास के लिए प्रयास निरंतर जारी है.
आपका चौकीदार पूरी तरह से चौकन्ना है.
बिहार की योजनाओं को कांग्रेस की सरकार ने आगे नहीं बढ़ाया.
विरोधी मोदी को खत्म करने में लगे और हम आतंकवाद को खत्म करने में जुटे हैं.
जब आतंक की फैक्ट्री चलाने वालों के खिलाफ एक सुर से बात करने की ज़रूरत थी, तब दिल्ली में 21 पार्टियां मिलकर मोदी के खिलाफ, केंद्र की एनडीए सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करने के लिए इकट्ठी हुईं थी.

​​​​​​​गांधी मैदान के सभा मंच पर पहुंचने पर एनडीए के नेताओं ने पीएम मोदी को मखाने की माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इससे पहले राज्यपाल लालजी टंडन,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के पटना एयरपोर्ट पर पीएम मोदी की आगवानी की.



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: