नेपाल ने डिभिजन फोर का तगमा प्राप्त किया ।
२५ भाद्र, काठमाडू । नेपाल ने अमेरिका को ८ विकेट से हराकर आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लिग डिभिजन फोर का तगमा प्राप्त कर लिया है। इससे पहले अमेरिका ने १४६ रन का विजयी लक्ष्य नेपाल के सामने रखा था जो कि नेपाल नेज्ञानेन्द्र मल्ल के अर्ध सतक के मदत से २८ ओभर मे २ विकेट के नोक्सान पर प्राप्त कर लिया ।बसन्त रेग्मी ने ५ विकेट लेकर अमेरिका को सस्ते मे हि पेवेलियन भेज दिया । इसके साथ ही बसन्त रेग्मी इस प्रतियोगिता मे सर्वाधिक २१ विकेट लेकर प्लेयर अफ द मैच घोषित किया गया ।शक्ति गौचन ने २ कप्तान पारस खड्का, विनोद दास और संजम रेग्मी ने १-१ विकेट लेकर अमेरिका को चट कर दिया ।