Thu. Mar 28th, 2024

नई दिल्‍ली,



प्रधानमंत्री

माेदी के मंत्री मण्डल में एक ऐसा नाम शामिल हुआ है  जो समाजसेवा के क्षेत्र में जाना काफी जाना माना नाम है। प्रताप चंद्र सांरगी ओडिशा से आते हैं और इस बार मोदी सरकार -2 में कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लिया है।

प्रताप चंद्र सारंगी को लोग ओडिशा का मोदी भी कहते हैं। बता दें इस बार हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने ओडिशा में 21 में से 8 सीटों पर जीत दर्ज की है। 65 वर्षीय सांरगी अविवाहित हैं और पूरी तनमता के साथ समाजसेवा में जुटे रहते हैं।

 

सारंगी नीलगिरि के फकीर कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। 2004 और 2009 में नीलगिरि से विधायक भी रहे, 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेडी के रबींद्र जेना से हार गए थे। 2019 में बीजेपी ने एक बार फिर प्रताप सारंगी पर भरोसा किया और इस बार प्रताप सारंगी ने पार्टी के भरोसे को सही साबित करते हुए जीत दर्ज की।

पीएम मोदी की तरह उनका भी जीवन रहा है। सांरगी भी बचपन से मोदी की तरह आध्‍यात्‍मिक थे। साधु बनने के लिए कई बार रामकृष्‍ण मठ भी गए मगर माता की सेवा के करने की बात कह कर उन्‍हें हर बार लौटा दिया।Image result for प्रताप चंद सारंगी

 



About Author

यह भी पढें   एसईइ की परीक्षा आज से शुरु
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: