Sat. Nov 9th, 2024

काठमान्डाै १४ जून



इन्टरनेट का मूल्य नही बढेगा ।  मन्त्रिपरिषद्के  जेठ २३ गते हुई बैठक में इन्टरनेट जडान करने के समय लगने वाला  राउटरलगायत उपकरण, इन्ट्रानेट–लिज लाइन डाटा कनेक्टिभिटी और मर्मत–सम्भार शुल्क में दूरसञ्चार सेवा दस्तुर छूट देने का निर्णय किया गया था। इसके साथ ही इन्टरनेट सेवा प्रदायक ने मूल्य नही ब९ने की बात कही है ।

 

मन्त्रिपरिषद् की बैठक का निर्णय गुरुवार सार्वजनिक करते हुए सञ्चार तथा सूचना प्रविधिमन्त्री गोकुलप्रसाद बास्कोटा ने कहा कि इन्टरनेट जडान करने के समय राउटर लगायत उपकरण इन्ट्रानेट–लिज लाइन डाटा कनेक्टिभिटी और मर्मत–सम्भार शुल्क में दूरसञ्चार सेवा दस्तुर छूट देने का निर्णय किया गया है ।

 



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: